SUN LINE ( सूर्य रेखा )

आपके हाथ में सूर्य की अंगुली अर्थात अनामिका के नीचे पाई जाने वाली खड़ी रेखा को सूर्य रेखा के नाम से जाना जाता है ।

यह सूर्य रेखा छोटी से लेकर कितनी भी बड़ी हो सकती है ।

अगर आपके हाथ में सूर्य रेखा उपस्थित है तो उसके कुछ फायदे आपको मिल सकते है –

1) आपके जीवन में सरकारी नौकरी ( government job ) लगने के योग बनते है ।

2 ) आपको जीवन में खूब मान सम्मान ( name or fame ) की प्राप्ति होती हैं।

3) आपको विदेश यात्रा ( foreign tour ) का सुख मिलता है।

4) आपको जीवन में विदेश से धन ( money ) प्राप्ति के अवसर प्राप्त होते है।

5) अगर आप प्राइवेट नौकरी करना चाहते हैं तो आपको उसमे उच्च पद ( higher position) मिलने के योग रहते हैं।।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
× How can I help you?